बहराइच : बच्चों ने कार्यक्रम के जरिये समझाया आजादी का महत्त्व, रंगारंग प्रस्तुतियों से जगाई देशभक्ति

बहराइच, अमृत विचार । गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल में सोमवार को क्रांति दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम और एसएसपी के साथ डीआईओएस ने हर घर तिरंगा, देश की आजादी के बारे में बताया। साथ ही सभी से तिरंगा फहराने की बात कही। शहर के हुजूरपुर रोड स्थित गुरु कृपा डिवाइन …
बहराइच, अमृत विचार । गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल में सोमवार को क्रांति दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम और एसएसपी के साथ डीआईओएस ने हर घर तिरंगा, देश की आजादी के बारे में बताया। साथ ही सभी से तिरंगा फहराने की बात कही।
शहर के हुजूरपुर रोड स्थित गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल में सोमवार क्रांति दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और विशिष्ट अतिथि एसएसपी केशव कुमार चौधरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक छवि रायतानी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा एक के छात्रों ने देश गीत से की। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने डीएम और एसएसपी को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्रा वैशाली सिंह तिरंगा के तीन रंगों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज हमें आजाद देश में रहने का सौभाग्य मिला है। लेकिन जिनके वजह से आजादी मिली है, उसे हमेशा याद रखें। डीएम ने कहा कि तिरंगा गरीबी या अमीर लोगों के लिए नहीं है। बल्कि यह सभी के लिए है। ऐसे में सभी मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम गाते हैं कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। लेकिन इसके लिए सभी को पढ़कर आगे बढ़ना होगा। जब हम भेदभाव, विकास समेत अन्य मामलों में ऊपर पहुंच जायेंगे। तब हम स्वयं नंबर एक बन जायेंगे। एसपी ने देश के वीरों की याद में गया मत पूछो देश ने इसके लिए क्या गंवाया है, फिर हमारा तिरंगा सबसे ऊपर आया है। अंत में 50 फीट के तिरंगे को डीएम और एसएसपी ने फहराया। छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरित किया। इस दौरान डायरेक्टर प्रदीप रायतानी, ज्वाय ब्रदर समेत छात्र छात्राएं शामिल रहे।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: नर्सिंग स्टाफ का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी, भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी