बहराइच : युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने में जुटा विद्यार्थी परिषद…जानें क्या है उद्देश्य

बहराइच। शहर के भानीरामका धर्मशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सभा में युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने के साथ टीम वर्क को मजबूत करने पर बल दिया गया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, मेजर …
बहराइच। शहर के भानीरामका धर्मशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सभा में युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने के साथ टीम वर्क को मजबूत करने पर बल दिया गया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, मेजर एस पी सिंह प्रांत खेल गतिविधि प्रमुख, पंकज सिंह जिला प्रमुख, डॉक्टर धर्मेंद्र त्रिपाठी और जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास संपर्क प्रवास, सदस्यता संवाद इकाई एवं परिषद कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद का ध्येय युवाओं को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में लगाना है।
जिससे भारत प्राचीन काल की खोई हुई गरिमा को प्राप्त कर सके। विद्यार्थी परिषद में व्यक्ति विशेष की जगह टीमवर्क को प्राथमिकता दी जाती है। अभ्यास वर्ग में विभाग संगठन मंत्री अंकुल राठौड़, पूर्व विभाग संयोजक विवेक प्रताप सिंह, विभाग संयोजक अमित गोंड, ओंकार मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, अतुल मिश्रा, सार्थक टंडन, मयंक आशुतोष मिश्रा, निहाल शुक्ला, दीपांशु सिंह, दीपक सिंह, आयुष श्रीवास्तव, शिवम, गौरव, प्रशांत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- बहराइच: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पहुंचे उर्रा बाजार, मतदान के प्रति किया जागरूक