अयोध्या: नागपीठ का गहनाग मेला सकुशल हुआ संपन्न, हजारों श्रृद्धालुओं ने किये दर्शन-पूजन

अमानीगंज/अयोध्या। सावन माह में जिले के अमानीगंज विकास खंड के गहनाग गांव में लगने वाला नागपीठ का गहनाग मेला सकुशल संपन्न हो गया। मेले में पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेले में दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से लाइन लगाकर दर्शन-पूजन करना शुरू किया, जिसके बाद …
अमानीगंज/अयोध्या। सावन माह में जिले के अमानीगंज विकास खंड के गहनाग गांव में लगने वाला नागपीठ का गहनाग मेला सकुशल संपन्न हो गया। मेले में पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेले में दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से लाइन लगाकर दर्शन-पूजन करना शुरू किया, जिसके बाद धीरे-धीरे श्रद्धालुओं संख्या बढ़ती गई।
मेले को देखते हुए विभिन्न जनपदों से दुकानदार दो दिन पूर्व ही यहां पहुंचे चुके थे और अपनी दुकानें सजा ली थीं, मेले में लकड़ी और लोहे के सामानों की बिक्री ज्यादा रही। मेले में स्वयं सेवी संस्थाओं, निरंकारी मिशन रूदौली, डा बंगाली रामनगर, आदि के तरफ से सेवा भोजन व जलपान कैम्प लगाया गया।
गहनाग मेले की सुरक्षा व्यवस्था में को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा डेढ कम्पनी पीएसी, अग्निशमन दस्ता, दो दर्जन महिला पुलिस, बीस सब इन्सपेक्टर के साथ खण्डासा थानाध्यक्ष दिन भर भ्रमण करते रहे। मेले को देखते हुए पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रूट डायवर्ट किया गया था। खोया पाया कैंप में दर्जनों बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया।
सेवा की मिसाल पेश कर रहे डाक्टर बंगाली
गहनाग देव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन और दवा की व्यवस्था करने वाले डॉक्टर बंगाली सेवा भावना की मिसाल कायम कर रहे हैं। पिछले 25 वर्षों से रामनगर चौराहे पर दुकान करने वाले कोलकाता शहर के निवासी डॉ. बंगाली मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की दवा इलाज के साथ-साथ उनके भोजन की भरपूर व्यवस्था करते हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नवमी पर देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन को उमड़ी आस्था, घर-घर पूजी गईं कन्याएं