JEE Mains Session 2 का Result जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड …
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा।
इससे पहले रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर-की जारी किया था। बता दें कि JEE मेन की परीक्षा 30 जुलाई को हुई थी। इस साल सेशन- 2 परीक्षा के लिए 6.29 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया है।
इन 3 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
– jeemain.nta.nic.in
– ntaresults.nic.in
– nta.ac.in
JEE Main Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर जेईई मेन 2022 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- आवश्यक लॉगिन विवरण के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 4- इसे सबमिट करें और जेईई मेन्स परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट लें।
एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से
जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है। उम्मीदवार jeeadv. ac. in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें : SSC ने इन परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, ऐसे करें चेक