बरेली: डेलापीर पुल का मांगा एस्टीमेट, नापजोख शुरू

बरेली: डेलापीर पुल का मांगा एस्टीमेट, नापजोख शुरू

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर चौराहे पर यातायात की सुगमता के लिए पुल बनाने का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अब उसका एस्टीमेट बनाने के निर्देश सेतु निगम को दिए गए हैं। पिछले सप्ताह आए निर्देश के बाद अफसर भी सक्रिय हो गए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एस्टीमेट तैयार करके …

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर चौराहे पर यातायात की सुगमता के लिए पुल बनाने का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अब उसका एस्टीमेट बनाने के निर्देश सेतु निगम को दिए गए हैं। पिछले सप्ताह आए निर्देश के बाद अफसर भी सक्रिय हो गए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एस्टीमेट तैयार करके भेज दिया जाएगा।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया पुल का प्रस्ताव भेज दिया गया था। शासन में बात करके पुल को शीघ्र बनवाने की बात कही थी। उसी के बाद पिछले सप्ताह यहां पत्र भेज कर शीघ्र एस्टीमेट बनाने को कहा गया है। सेतु निगम के अफसरों ने माना कि एस्टीमेट बनाने के निर्देश मिले हैं। रविवार को सेतु निगम की टीम ने केशलता अस्पताल के पास से नापजोख शुरू कर दी है। टीम ने बताया कि इस नपाई से यह देखा जाएगा कि पुल उतरेगा तो कितनी सड़क सर्विस रोड के लिए कहां छोड़ी जाएगी।

मंडी गेट से 300 मीटर आगे से पुल की शुरुआत होगी। अफसर ने बताया कि फोरलेन पुल बनाया जाएगा। केशलता अस्पताल के आगे से मंडी के दोनों गेट के आगे तक पुल रहेगा। पुल वाई शेप नहीं बनेगा।क्योंकि 100 फुटा रोड पर जगह नहीं बच रही है। बताया की पुल निर्माण पर कितना खर्च आएगा इसका वास्तविक एस्टीमेट अब सामने आएगा। बिजली की कितनी लाइन शिफ्ट होगी। इसका वास्तविक आकलन किया जाएगा। एस्टीमेट जल्दी तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: महा वैक्सीनेशन अभियान में कई केंद्रों पर पसर रहा सन्नाटा

ताजा समाचार

Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...
दिहुली नरसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा