मुरादाबाद: 7000 ने मेगा शिविर में लगवाई बूस्टर डोज, जिला अस्पताल सहित 118 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

मुरादाबाद: 7000 ने मेगा शिविर में लगवाई बूस्टर डोज, जिला अस्पताल सहित 118 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को जिले में 118 केंद्रों पर मेगा शिविर में 18 व उससे ऊपर आयु वाले 7000 से अधिक लोगों को ने बूस्टर डोज लगवाई। जिला अस्पताल में मेगा शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया। यहां पर आए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को जिले में 118 केंद्रों पर मेगा शिविर में 18 व उससे ऊपर आयु वाले 7000 से अधिक लोगों को ने बूस्टर डोज लगवाई। जिला अस्पताल में मेगा शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया। यहां पर आए लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों ने बूस्टर डोज का टीका लगाया।

जिला अस्पताल के अलावा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरथला, झांझनपुर में 17 लोगों को बूस्टर डोज का टीका स्टाफ नर्स चंद्र प्रभा ने लगाया। वहीं नवाबपुरा, फकीरपुरा, टाउनहाल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीके लगाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले जिन लोगों को कोविडरोधी टीके की दो डोज लग चुकी हैं। उन्हें बूस्टर या प्रीकाशन डोज का टीका लगवाया जा रहा है।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल सहित 31 जगहों पर मेगा शिविर लगाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी शिविर में टीकाकरण हुआ। कुल 118 सत्र आयोजित कर प्रीकॉशन डोज दी गई। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि रविवार तक कुल मिलाकर 1,21,806 लोगों को प्रीकोशन डोज लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: 23 से 26 अगस्त तक मिनी स्टेडियम में होगा उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

ताजा समाचार