पाकिस्तान: इमरान खान के राजनीतिक दल के विधायक पर हमला, भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान: इमरान खान के राजनीतिक दल के विधायक पर हमला,  भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों की मौत

पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक दल के एक प्रांतीय विधायक को निशाना बनाकर किए गए बंदूकधारियों के हमले में उनके भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हमले में घायल हो गये। पुलिस ने कहा …

पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक दल के एक प्रांतीय विधायक को निशाना बनाकर किए गए बंदूकधारियों के हमले में उनके भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हमले में घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के विधायक मलिक लियाकत खान इस हमले में घायल हो गये। हालांकि, शनिवार देर रात हमले में तीन अन्य लोगों के साथ घायल हुए विधायक को प्रांतीय राजधानी पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक, हमला रूढ़िवादी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के निचले दीर जिले के मैदानी इलाके में हुआ। इस प्रांत में इमरान खान की पार्टी की सरकार है। पुलिस अधिकारी जर बादशाह ने कहा कि मारे गए लोगों में पीटीआई के विधायक का भतीजा और भाई शामिले थे। वह दोनों शनिवार देर रात एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें:- आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया अद्भुत नजारा

ताजा समाचार

Meerut Saurabh murder case: प्रेमी के बगल में रहना चाहती है मुस्कान, जेल में पूरी रात रोई, टेंशन में दिखा साहिल...
Bareilly: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की फटी रह गईं आंखे ! घर में चल रहा था ये धंधा
मुरादाबाद : 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट...जानिए क्यों?
बदायूं में विद्युत विभाग का कड़ा कदम, कई उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
न्यायाधीश का आदेश, अदालत का फैसला आने तक भारतीय छात्र को निर्वासित नहीं कर सकती अमेरिकी सरकार 
पंजाब: सांसद अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा