पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बड़े हमले को नाकाम करने का दावा किया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बड़े हमले को नाकाम करने का दावा किया

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकादियों समेत दस आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया है। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 10 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘खुशाब और रावलपिंडी से विस्फोटकों के साथ टीटीपी के दो सबसे खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रियाज और राशिद के रूप में हुई है।’’ 

उन्होंने बताया कि सीटीडी पंजाब ने प्रांत के विभिन्न जिलों में कुल 73 खुफिया-आधारित अभियान चलाए, जिसमें हथियारों और विस्फोटकों के साथ 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकवादियों के कब्जे से कुल 2.69 किलोग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 35 फुट सुरक्षा फ्यूज तार, एक आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया। 

ये भी पढे़ं : कनाडा के पब में गोलीबारी, 12 लोग घायल...संदिग्ध फरार