हरदोई: सातवीं मोहर्रम पर हजरत कासिम की शहादत को याद कर गम में फूट-फूट कर रोए अजादार
हरदोई। सातवीं मोहर्रम को हजरत कासिम की शहादत की याद में तख्त का जुलूस निकाला गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने अपनी नजर का नजराना पेश किया।शहर के मोहल्ला नबी पुरवा से निकाले गए जुलूस में काफी भीड़ शामिल हुई। शहर में कई जगहों पर सातवीं मोहर्रम का मातम किया गया। अजादारों ने यज़ीदियो के हाथों …
हरदोई। सातवीं मोहर्रम को हजरत कासिम की शहादत की याद में तख्त का जुलूस निकाला गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने अपनी नजर का नजराना पेश किया।शहर के मोहल्ला नबी पुरवा से निकाले गए जुलूस में काफी भीड़ शामिल हुई।
शहर में कई जगहों पर सातवीं मोहर्रम का मातम किया गया। अजादारों ने यज़ीदियो के हाथों शहीद होने वाले हजरत कासिम की याद में मातम किया। इस बीच आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा मोहल्ला नबी पुरवा में जमीर अहमद,सलीम अहमद व अजीम अहमद ने सातवीं मोहर्रम को तख्त का जुलूस निकाला।
इस दौरान अकीदतमंदों के लिए सबील-ए-हुसैन भी लगाई गई। तख्त को बोसा (चूमना) लेने वालों का तांता लग गया। जुलूस में सबसे खास बात यह रही कि भीड़ होने के बावजूद किसी भी तरह की बद-इंतजामी देखने को नहीं मिली। जमीर अहमद और उनके घर वालों ने शुरू से ले कर आखिर तक का सारा इंतजाम खुद अंजाम तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:-रामपुर: हजरत कासिम की याद में निकला मेहंदी का जुलूस, पुलिस बल रहा तैनात