उप-राष्ट्रपति चुनाव हारने पर विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं मार्गरेट अल्वा, कही ये बात

नई दिल्ली। बीजेपी नीत एनडीए की ओर से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर देश के 14वें उप-राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू से ताल्लुक रखते हैं। गौरतलब है कि देश के मौजूदा उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल …
नई दिल्ली। बीजेपी नीत एनडीए की ओर से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर देश के 14वें उप-राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू से ताल्लुक रखते हैं। गौरतलब है कि देश के मौजूदा उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने चुनाव हारने के बाद कहा, यह चुनाव विपक्ष के लिए एक साथ काम करने…और एक-दूसरे के बीच विश्वास कायम करने का अवसर था। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से…कुछ विपक्षी दलों ने एकजुट विपक्ष के विचार को पटरी से उतारने के प्रयास में…बीजेपी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया।
Congratulations to Mr Dhankhar on being elected Vice President!
I would like to thank all the leaders of the Opposition, and MPs from across parties who voted for me in this election.
Also, all the volunteers for their selfless service during our short but intense campaign.
— Margaret Alva (@alva_margaret) August 6, 2022
शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा अपने सहयोगियों पर ही भड़क गईं। उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने भाजपा का समर्थन किया जिससे उनकी साख को ठेस पहुंचा है। हालांकि उन्होंने इससे पहले एनडीए के जगदीप धनखड़ को चुनाव जीतने पर बधाई दी।
This election is over. The battle for protecting our Constitution, strengthening our democracy & restoring the dignity of Parliament, will continue.
Jai Hind.
— Margaret Alva (@alva_margaret) August 6, 2022
अल्वा ने ट्वीट कर कहा, धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! यह चुनाव विपक्ष के लिए एक साथ काम करने, अतीत को पीछे छोड़ने और एक-दूसरे के बीच विश्वास बनाने का अवसर था। दुर्भाग्य से, कुछ विपक्षी दलों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को समर्थन करने का विकल्प चुना, जो एकजुट विपक्ष के विचार को पटरी से उतार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों द्वारा भाजपा को समर्थन से विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है।
अल्वा ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा करके इन पार्टियों और उनके नेताओं ने अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है। यह चुनाव खत्म हो गया है। हमारे संविधान की रक्षा, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और संसद की गरिमा को बहाल करने की लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ शनिवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के खिलाफ 528 वोट मिले, वहीं अल्वा को 182 वोट मिले। बता दें कि कई विपक्षी दलों ने धनखड़ का समर्थन किया है, इनमें जनता दल (यूनाइटेड), वाइएसआरसीपी, बीएसपी, एआईएडीएमके और शिवसेना शामिल है।
Congratulations to Jagdeep Dhankhar on being elected the Vice President of India. The nation will benefit from your long and rich experience of public life. My best wishes for a productive and successful tenure.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2022
उनके लंबे अनुभव से देश को लाभ होगा
एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, जगदीप धनखड़ को भारत के उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई…सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से देश को लाभ होगा। उन्होंने आगे लिखा, एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।
I thank all those MPs who have voted for Shri Jagdeep Dhankhar Ji. At a time when India marks Azadi Ka Amrit Mahotsav, we are proud to be having a Kisan Putra Vice President who has excellent legal knowledge and intellectual prowess. @jdhankhar1 pic.twitter.com/JKkpyAkv3i
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
किसान पुत्र के उप-राष्ट्रपति बनने पर गर्व है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी और कहा, ऐसे समय में…जब भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है…हमें किसान पुत्र के उप-राष्ट्रपति बनने पर गर्व है…जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है…वे एक उत्कृष्ट उप-राष्ट्रपति होंगे। उनके ज्ञान…और बुद्धि से हमारे देश को बहुत लाभ…होगा।
Congratulations to Shri Jagdeep Dhankhar ji on being elected as the 14th Vice-President of India.
Thank you to Smt @alva_margaret ji for representing the spirit of the joint Opposition with grace and dignity.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2022
धनखड़ जी को बधाई, अल्वा जी का धन्यवाद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को जीत की बधाई दी और विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा का धन्यवाद किया है। राहुल ने ट्वीट किया, धनखड़ जी को…भारत के 14वें उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर…बधाई। संयुक्त विपक्ष की भावना का…गरिमा के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए अल्वा जी को…धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : देश को मिला नया उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से हराया, PM मोदी ने दी बधाई