अयोध्या : छावनी में लगे तेंदुए से खबरदार के 15 बैनर, पकड़ने की है तैयारी
अयोध्या, अमृत विचार। थाना कैंट क्षेत्र के मीरनघाट पुलिस चौकी के पास तेंदुआ दिखने के बाद से वन विभाग अलर्ट हो गया है। अब तेंदुए को पकड़ने की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ टस्ट आॅफ इंडिया एनजीओ को भी बुलाया है। साथ ही …
अयोध्या, अमृत विचार। थाना कैंट क्षेत्र के मीरनघाट पुलिस चौकी के पास तेंदुआ दिखने के बाद से वन विभाग अलर्ट हो गया है। अब तेंदुए को पकड़ने की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ टस्ट आॅफ इंडिया एनजीओ को भी बुलाया है। साथ ही 4 अगस्त को टैप कैमरे में जिस-जिस जगह से तेंदुआ गुजरा था उस जगह पर पिंजड़े लगा दिए गए हैं। विभाग की क्विक रिस्पांस टीम हर एक मूवमेंट की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा रही है। लोगों को सतर्क करने के लिए 15 के करीब बैनर भी छावनी क्षेत्र में लगवाए गए हैं।
डीएफओ शीतांशु पांडेय ने बताया कि सावधानी बरतने के बैनर व 400 पंफलेट भी कैंटोनमेंट बोर्ड को भी दिए गए हैं। 4 अगस्त को विभाग के टैप कैमरे में तेंदुए के दिखने के बाद से पेटोलिंग और तेज कर दी गई है। क्विक रिस्पांस टीम ने भी तेंदुए को देखा है। मेरी लोगों से अपील है कि बच्चों को अकेला न छोड़ें। क्योंकि उनकी हाइट कम होती है। ऐसे में तेंदुआ अटैक कर देता है। हम उसे जल्द से जल्द पकड़ कर बाहर भेज देंगे।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: धामी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए ठेकेदारों ने किया यज्ञ, रॉयल्टी नीति का विरोध