पीलीभीत: पोल से करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

पीलीभीत: पोल से करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे लाइन के पास लगे विद्युत पोल में करंट आने से किशोर की मौत हो गई। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मूल रूप से बहराइच के निवासी निसार अहमद ढोलक रिपेयरिंग का काम करते …

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे लाइन के पास लगे विद्युत पोल में करंट आने से किशोर की मौत हो गई। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मूल रूप से बहराइच के निवासी निसार अहमद ढोलक रिपेयरिंग का काम करते हैं। वह पूरनपुर के रेलवे लाइन के किनारे तंबू लगाकर अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता है। उसका 12 वर्षीय पुत्र विशाल शनिवार को नगर में किसी काम से गया था। वापस लौटने के दौरान रेलवे लाइन के किनारे होते हुए अपने तंबू में जा रहा था। इसी दौरान रेलवे लाइन के पास लगे पोल में करंट उतर आया।

जिसकी चपेट में आकर किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस वापस लौट आई। हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सुलझा विवाद, अब अमखेड़ा गांव से नहीं निकलेंगे ताजिए