पीलीभीत: नहीं सह पाई गम!, प्रेमी से शादी को राजी नहीं हुए परिजन, फांसी पर लटककर दे दी जान

पीलीभीत: नहीं सह पाई गम!, प्रेमी से शादी को राजी नहीं हुए परिजन, फांसी पर लटककर दे दी जान

पीलीभीत (दियोरिया कलां), अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी लड़की ने आत्मघाती कदम उठा लिया। काफी जतन के बाद भी परिवार के सदस्य जब प्रेमी से उसकी शादी कराने के लिए राजी न हुए तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद फांसी …

पीलीभीत (दियोरिया कलां), अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी लड़की ने आत्मघाती कदम उठा लिया। काफी जतन के बाद भी परिवार के सदस्य जब प्रेमी से उसकी शादी कराने के लिए राजी न हुए तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या है मामला?
मामला पीलीभीत के दियोरिया कलां का है। यहां की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद दुपट्टे से फंदा बनाकर कुंडे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद भी जब किशोरी कमरे से बाहर न निकली तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। वह उसे बुलाने के लिए कमरे के बाहर पहुंचे। कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब न मिला। उसके बाद कमरे में जाकर देखा तो फंदे पर शव लटका हुआ था।

बेटी का शव देख परिवार वालों के होश उड़ गए। चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

दियोरिया कलां कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी वजह जानने को संपर्क साधा।

 

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: व्यापारी की हत्या या खुदकुशी!, जांच पड़ताल के लिए लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम