Video: मुंह छिपाकर निकले Raj Kundra तो लोग बोले- क्‍या जिंदगी हो गई…

Video: मुंह छिपाकर निकले Raj Kundra तो लोग बोले- क्‍या जिंदगी हो गई…

Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Trolled: शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते दिखाई दिए। एक अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड से। राज कुंद्रा एडल्‍ट फिल्‍में बनाने के आरोप में जेल की सजा काट चुके है, इसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह …

Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Trolled: शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर पब्लिक प्‍लेस पर अपना मुंह छिपाते दिखाई दिए। एक अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड से। राज कुंद्रा एडल्‍ट फिल्‍में बनाने के आरोप में जेल की सजा काट चुके है, इसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। ये वेल्डिंग शील्‍ड जैसी दिख रही है। इसी वजह से लोग उनको ‘वेल्डिंग वाले भइया’ भी कहकर बुला रहे हैं। कुछ लोंग केह रहे है कि ऐसा काम ही क्‍यों किया, जो अब इस तरह से मुंह छिपाना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर शिल्‍पा का अनके पति के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राज आपको एक अजीबो-गरीब फेस शील्‍ड में दिखाई देंगे। दोनों एक रेस्‍टोरेंट के बाहर दिखे हैं। लेकिन राज जैसे ही कार से बाहर आते हैं, उनको देख कर पैपराजी उमको अपने कैमरे में कैद करने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं। कई बार कहने के बाद भी वो अपना फेस शील्‍ड नहीं उतारते हैं और अपने वेन्‍यू पर चले जाते हैं।

इस दौरान ब्‍लू कलर के वन पीस में खूबसूरत लग रही शिल्‍पा ने पैपराजियों को खूब सारे पोज दिए। वहीं जब राज के साथ पोज देने की बात आई तो शिल्‍पा ने हंसते हुए कहा कि, ‘’सर गैलो’’। अब लोंग जमकर इस वीडियो कर कमेंट्स कर रहे हैं और राज को बहुत बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है, ‘’अब क्‍या ये पूरी उमर ऐसे ही मुंह छिपाएंगे।’’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘’मुंह काला करके घूमना कोई इनसे सीखे। ये यूथ को क्‍या सीखा रहे हैं.।’’ एक अन्‍य ने लिखा, ‘’क्‍या जिंदगी हो गई है।’’ इसी के साथ ही कुछ लोंग तो उनको ‘वेल्डिंग वाले भइया’ बुला रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-एक बार फिर बढ़ी राज कुंद्रा की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

ताजा समाचार