कानपुर : केडीए ने 17 अवैध निर्माण किये सील, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

कानपुर : केडीए ने 17 अवैध निर्माण किये सील, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। केडीए के प्रवर्तन विभाग ने गुरुवार को 17 अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की है। सुबह पहुंची जोन एक की टीम को देखते वहां जमघट लग गया। निर्माण कार्य को राके जाने का वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। टीम के साथ पहुंची पुलिस फोर्स ने मामला संभाला। जोन एक के …

कानपुर, अमृत विचार। केडीए के प्रवर्तन विभाग ने गुरुवार को 17 अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की है। सुबह पहुंची जोन एक की टीम को देखते वहां जमघट लग गया। निर्माण कार्य को राके जाने का वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। टीम के साथ पहुंची पुलिस फोर्स ने मामला संभाला। जोन एक के विशेष कार्याधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।

केडीए ने न्यू कानपुर सिटी क्षेत्र में स्थित ग्राम सिंहपुर कछार, गंगापुर चकबदा, हिन्दूपुर आदि क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर किये जा रहे निर्माणों पर सीलिंग कार्रवाई की गई है। बता दें कि न्यू कानपुर सिटी योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान केडीए उपध्यक्ष को अरविन्द सिंह यह अवैध निर्माण कार्य दिखा था। इसके बाद इसपर उपाध्यक्ष ने कार्रवाई का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें –बिजनौर: कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत

ताजा समाचार