बहराइच: घर में घुस रहे चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बहराइच: घर में घुस रहे चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बहराइच। मोतीपुर के बोटनिहा गांव में एक ग्रामीण के घर में चोरी के लिए प्रवेश करते समय दो चोरों को सभी ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया निवासी दो चोर क्षेत्र के पूजित स्थल पहुंचकर वहां से हैंडपंप …

बहराइच। मोतीपुर के बोटनिहा गांव में एक ग्रामीण के घर में चोरी के लिए प्रवेश करते समय दो चोरों को सभी ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया निवासी दो चोर क्षेत्र के पूजित स्थल पहुंचकर वहां से हैंडपंप की चोरी करते थे। गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बोटनिहा गांव में बाइक दूर खड़ी की। इसके बाद सभी गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में घुसने लगे। तभी आसपास के मौजूद लोगों ने देख लिया।

सभी ने चोर को पकड़ लिया। इसके बाद उनके हाथ को गमछे से बांधकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

पढ़ें-अयोध्या : चोरों ने लाखों का माल किया पार, घर की बहू से बदमाशों की शिनाख्त कराएगी पुलिस