सुल्तानपुर : 9 हजार रुपये के लिए मारा गया था राहुल, पुलिस ने किया फ्रेंचाइजी संचालक की हत्या का खुलासा

सुल्तानपुर : 9 हजार रुपये के लिए मारा गया था राहुल, पुलिस ने किया फ्रेंचाइजी संचालक की हत्या का खुलासा

सुल्तानपुर, अमृत विचार। भदैंया के कामतागंज कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा की हत्या नौ हजार रुपये लूटने के लिए की गई थी। बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल उसके दोस्त समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपित की तलाश …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। भदैंया के कामतागंज कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा की हत्या नौ हजार रुपये लूटने के लिए की गई थी। बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल उसके दोस्त समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

भरथीपुर गांव निवासी राहुल कामतागंज बाजार में बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते था। 26 जुलाई की देर शाम दुकान बंदकर निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिवारजन ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 28 जुलाई को उनका शव छतौना स्थित जंगल में पाया गया गया। उसी दिन असरोगा टोल प्लाजा के पास बाइक और मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में कर हत्याकांड का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि लूट, अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्जकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में देहात कोतवाल शिवाकांत तिवारी की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज से मिले सुबूत के आधार पर बुधवार को दो आरोपितों को लाखीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें गौरा निवासी पिंटू उर्फ तेज बहादुर तिवारी व छतौना कला का नंदलाल निषाद है।

बेल्ट से घोंटा था गला
एएसपी ने बताया कि पिंटू की बहन कोतवाली देहात के भरथीपुर में ब्याही है। इससे वह आता-जाता था और राहुल से उसकी दोस्ती हो गई थी। फ्रेंचाइजी में लाखों का लेनदेन करते देख उसकी नीयत बदल गई। उसने नंदलाल व छतौना के ही संजय निषाद से मिलकर लूटपाट करने की योजना बनाई। घटना वाले दिन तीनों राहुल को लेकर जंगल पहुंचे, जहां सभी ने शराब पी थी। नशा होने पर बेल्ट से गला घोंटकर राहुल को मार डाला। गुमराह करने के लिए ये सभी असरोगा पहुंचे, जहां राहुल की बाइक व मोबाइल छोड़कर वापस आ गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिंटू के ऊपर चांदा थाने में लूट, आर्म्स एक्ट, लम्भुआ में धोखाधड़ी, कोतवाली नगर व कोतवाली देहात में भी छह मुकदमे दर्ज हैं। संजय निषाद के खिलाफ चांदा थाने में छिनैती व जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें –करदाताओं के पैसे बचाने के लिए पीपीएससी सदस्यों की संख्या आधी की जाएगी: भगवंत मान