Indian Idol 13 Promo: रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 का प्रोमो हुआ रिलीज, यूजर्स कर रहे ट्रोल, जानें वजह

Indian Idol 13 Promo: रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 का प्रोमो हुआ रिलीज, यूजर्स कर रहे ट्रोल, जानें वजह

मुंबई। सिंगिंग की सेनसेशन बन चुका रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल का सीजन 13 जल्द ही सोनी टीवी पर आने जा रहा है। इससे पहले ‘इंडियन आइडल’ 12 का सीजन बेहद सफल रहा था। ये रियलिटी शो कई लोगों को अपना टैंलेंट दिखाने का मौका देता है, जो लोग सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम …

मुंबई। सिंगिंग की सेनसेशन बन चुका रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल का सीजन 13 जल्द ही सोनी टीवी पर आने जा रहा है। इससे पहले ‘इंडियन आइडल’ 12 का सीजन बेहद सफल रहा था। ये रियलिटी शो कई लोगों को अपना टैंलेंट दिखाने का मौका देता है, जो लोग सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं, वो इस शो में हिस्सा लेने की इच्छा रखते है।

पिछले सीजन में कई आवाज़ के धुरंधर इस शो का हिस्सा बने थे और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिलने वाला है। इंडियन आइडल का 13वां सीजन टेलीकास्ट होने के लिए एकदम तैयार है।

सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘इंडियन आइडल 13’ का प्रोमो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैमिली अपने-अपने कामों में उलझी रहती है। दादी जहां किचन में सब्जी काटती है तो वहीं बहू खाना बना रही है। दादा घर की घंटी ठीक कर रहे हैं तो बेटा कंप्यूटर पर काम करने में व्यस्त है और छोटू बॉल खेलने में।

इतने में एक कर्णप्रिय गाना ‘मोह मोह के धागे’ सुनाई देता है और सभी एक साथ बैठकर टीवी में इंडियन आइडल का लुत्फ उठाते हैं। इस प्रोमो को कैप्शन दिया गया है, “फिर से साथ आने का बहाना है, अब मौसम म्यूजिकाना है.” प्रोमो तो आ गया है, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है।

इस शो के आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, शो को कई नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “नौटंकियों की दुकान वापस आ रही है.” एक अन्य ने लिखा, “स्क्रिप्टेड रियलिटी शो दोबारा आ रहा है.” एक यूजर लिखता है , “सब फेक है ये लोग दिखावा करना नहीं छोड़ते.” एक ने कमेंट में कहा, “नेहा कक्कर को हटाओ और श्रेया घोषाल को लाओ.” इस तरह फैंस शो की आलोचना करना कर रहे हैं।

हालांकि इस सबके बावजूद ये शो अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और आने वाले दिनों में इसका प्रसारण दर्शक किसी भी कीमत पर देखना मिस नहीं करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें –आगरा : थाईलैंड के पयर्टकों को ”ताज” में नो एंट्री…जानें पूरा मामला

ताजा समाचार