इटावा : एक्सप्रेस-वे पर चलता ट्रक डिवाइडर से टकराया

इटावा : एक्सप्रेस-वे पर चलता ट्रक डिवाइडर से टकराया

भरथना/इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1 बजे तेज रफ्तार दौड़ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 240 पर डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गया। जिसमें सवार चालक-परिचालक घायल होने से बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना पर बुंदेलखंड …

भरथना/इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1 बजे तेज रफ्तार दौड़ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 240 पर डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गया। जिसमें सवार चालक-परिचालक घायल होने से बाल-बाल बच गये।

घटना की सूचना पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा कर्मी सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जांच पड़ताल कर चालक परिचालक को राहत दिलाई है। दुर्घटना के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक के दौड़ते समय चालक को झपकी आ गई जिसके कारण दौड़ता ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गया है।

यह भी पढ़ें –ममता मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो समेत पांच कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ