राहुल गांधी-प्रियंका ने DP पर लगाई नेहरू की तस्वीर, बीजेपी ने कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी-प्रियंका ने DP पर लगाई नेहरू की तस्वीर, बीजेपी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर सभी देशवासियों से अपनी डीपी पर तिरंगा लगाने की अपील की। इस बीच बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि उसके नेता देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी लगाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल …

नई दिल्लीहर घर तिरंगा अभियान तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर सभी देशवासियों से अपनी डीपी पर तिरंगा लगाने की अपील की। इस बीच बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि उसके नेता देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी लगाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तिरंगा वाली तस्वीर साझा की तो बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब अगर तिरंगा में भी विपक्ष को बीजेपी दिखने लगी है तो क्या कहा जाए। उन्होंने कहा कि यह कहां लिखा है की नेहरू जी ने तिरंगा उठा लिया तो अब राहुल गांधी नहीं उठा सकते। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आज राहुल गांधी के लिए हीरो बनने का मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया है।

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम नेहरू की तस्वीर के साथ लिखा, ”देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा।” वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा, ”विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।”

वहीं, कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कहा, ‘‘संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो।’’

बता दें कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डीपी’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ जन आंदोलन में बदल रहा है। उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें- लाल किले से शुरू हुई ‘तिरंगा बाइक रैली’ में सांसदों ने लिया हिस्सा, देखें Video

ताजा समाचार

RBI के 90 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, गवर्नर बोले- हम वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद