बरेली: पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, शतक के करीब पहुंची

बरेली, अमृत विचार। पेट्रोल-डीजल पर महंगाई का ब्रेक लगने के बाद अब सीएनजी के इतने दाम बढ़ गए कि वह पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। पेट्रोल 96.27 रुपये लीटर तो सीएनजी एक किलो 98 रुपये पहुंच गई। इससे सीएनजी वाहन चलाने वालों को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा पीएनजी के दाम बढ़ने …
बरेली, अमृत विचार। पेट्रोल-डीजल पर महंगाई का ब्रेक लगने के बाद अब सीएनजी के इतने दाम बढ़ गए कि वह पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। पेट्रोल 96.27 रुपये लीटर तो सीएनजी एक किलो 98 रुपये पहुंच गई। इससे सीएनजी वाहन चलाने वालों को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा पीएनजी के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
अभी तक पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम बजट बिगाड़ रहे थे, लेकिन अब सीएनजी ने वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ा दी है। मंगलवार को सीएनजी के रेट पांच रुपये प्रतिकिलो और घरों में आपूर्ति होने वाली पीएनजी पर चार रुपये बढ़ा दिए गए। सीएनजी के दाम में लगातार तीसरी बार वृद्धि हुई है। शहर में टैक्सी और ऑटो ज्यादातर सीएनजी से चलते हैं। ऐसे में उनका किराया भी बढ़ाया जा सकता है। सीयूजीएल के एरिया मैनेजर मंसूर अली ने बताया कि सीएनजी 93 से बढ़कर 98 रुपये पहुंच गई है, जबकि पीएनजी 52 से बढ़कर 56 रुपये पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएनजी कंपनी द्वारा और भी रुपये बढ़ाए जा सकते हैं।
17 हजार से अधिक वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा असर
पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में बीते वर्ष से लगातार वृद्धि हुई है। अक्टूबर 2021 में 64 रुपये प्रति किग्रा सीएनजी का दाम था। जुलाई 2022 में वृद्धि हुई तो डीजल को पीछे छोड़ दिया। जिले में सीएनजी से चलने वाले कामर्शियल वाहन 7478 तो निजी वाहनों की संख्या 10410 है। मंगलवार सुबह नए दाम 98 रुपये प्रतिकिलो में बिक्री शुरू हो गई है। पेट्रोल से ज्यादा सीएनजी की कीमत पहुंच जाने पर वाहन मालिकों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। शहर में करीब 17 हजार सीएनजी वाहन हैं। पंपों पर कुछ चालक सीएनजी की जगह पेट्रोल लेते भी दिखे।
कामर्शियल सिलेंडर पर 36 रुपये हुए कम
लगातार गैस के दाम पर हो रही वृद्धि से उपभोक्ताओं सहित दुकानदार परेशान थे। घरेलू और कामर्शियल सिलेंडर पर हर माह रुपये बढ़ाए जा रहे थे। अब सोमवार को कामर्शियल सिलेंडर पर 36 रुपये कम होने से दुकानदारों को राहत मिली है। अब कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36 रुपये सस्ता मिलेगा, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एलपीजी के दाम में की गई इस कटौती के बाद जिले में 2067 का मिलने वाला सिलेंडर 2031 रुपये में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवर समेत बच्चे की गुल्लक भी उड़ा ले गए