हल्द्वानी: रोस्टर ड्यूटी में आरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर रहा पेयजल निगम, कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पेयजल निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पेयजल निगम में आरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है। इस वजह से नियमानुसार रोस्टर ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पेयजल निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पेयजल निगम में आरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है। इस वजह से नियमानुसार रोस्टर ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्ष 2004-05 में नियुक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल का रोस्टर बनाए जाने को 24 दिसंबर 2020 को मार्गदर्शन दिया गया था। इसका अनुपालन न कर पेयजल निगम द्वारा एससी एसटी कर्मचारियों को हानि पहुंचाई जा रही है। उसके बाद फिर शासन द्वारा 20 सितंबर 2021 को निर्देश दिए गए, बावजूद इसके पालन नहीं किया गया। ज्ञापन देने वालों में पीपीआईडी के शिवलाल, मो. फैजान, नवल आर्या, चंद्र प्रकाश, संजय कुमार, माया देवी, सिराज अहमद, विनोद कुमार, सुनील टम्टा, सईद अहमद आदि थे।