Video: पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंकी, बोली- ये जनता को लूट रहे …
कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल फेंक दी और कहा कि ये नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं। पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान महिला उनपर चप्पल फेंक मारी। इधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार ने पार्थ …
कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल फेंक दी और कहा कि ये नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं। पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान महिला उनपर चप्पल फेंक मारी।
इधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजुमदार ने पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंके जाने पर कहा कि हम इसका समर्थन नहीं करते लेकिन जिस तरह से लोगों में इनके खिलाफ नाराजगी है। आने वाले दिनों में गली-गली में इनके नेताओं के खिलाफ लोग चप्पल फेंके तो आश्चर्य नहीं।
#BreakingNews अस्पताल में पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, मेडिकल के लिए पार्थ को अस्पताल लेकर आए थे, बोली- इसने युवाओं की जिंदगी बर्बाद की…#ParthaChatterjee #MamataBanerjee #TMC #SSCScam@itspcofficial @MamataOfficial @AITCofficial @dir_ed pic.twitter.com/8v08fOc2F6
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) August 2, 2022
चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा कि गरीब मेहनत के बाद पैसा कमाते हैं और पार्थ जैसे लोगों को महंगी कारों में ले जाया जा रहा है। मैं नंगे पांव चलूंगी, उसने जनता का पैसा लूटा है फिर भी उसे AC कार में अस्पताल लाया जा रहा है। महिला ने कहा कि मुझे अच्छा लगता अगर मेरी चप्पल उसके सिर के गंजे हिस्से पर लग जाती।
इसके पहले आज सुबह अर्पिता ने ED को बयान दिया है कि जो भी पैसा उसके फ्लैट से बरामद हुआ है, वह उसका नहीं है और उसे इस पैसे का सोर्स भी नहीं पता। जबकि पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : ओवर कॉन्फिडेंस में मारा गया अलकायदा सरगना अल जवाहिरी, जानिए कैसे बना प्लान, कैसे हुआ सफाया?