4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते विमान से पायलट ने लगाई छलांग! और फिर…
वाशिंगटन। उड़ान के दौरान एक विमान खराब हो गया। जिसके बाद पायलट या तो बिना पैराशूट के नीचे कूद या फिर करीब 4000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की है। दरअसल, सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के पायलट का …
वाशिंगटन। उड़ान के दौरान एक विमान खराब हो गया। जिसके बाद पायलट या तो बिना पैराशूट के नीचे कूद या फिर करीब 4000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की है।
दरअसल, सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के पायलट का नाम चार्ल्स ह्यू क्रुक्स है। वह एक छोटा प्लेन उड़ा रहे थे और उनके साथ उनका एक सह पायलट भी मौजूद था। इस प्लेन और कोई अन्य यात्री नहीं मौजूद था। रिपोर्ट में बताया गया कि उड़ान के दौरान ही ऊंचाई पर अचानक लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट प्लेन से नीचे गिर गया। फिर को-पायलट ने लोकल-एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग भी करवा दी। बाद में इलाज के लिए को-पायलट को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट को अधिकारियों सौंपने के लिए कहा गया है। घटना के दौरान मौजूद सह पायलट से भी पुछताछ की जा रही है। चार्ल्स के पिता का कहना है कि बेटे की मौत उनके लिए भी रहस्य है क्योंकि वह एक शानदार फ्लाइट इंस्ट्रक्टर था, उन्हें किसी भी कंडीशन में उड़ान भरने की ट्रेनिंग मिली हुई थी। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है। घटना के बारे में इमरजेंसी मैनेजमेंट के ऑपरेशन्स मैनेजर ने कहा कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि चार्ल्स ने प्लेन से छलांग लगाई या वह एयरक्राफ्ट से गिर गए।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: तीन घंटे तालाबंदी के बाद ठेकेदारों ने खोला ताला