अयोध्या : शिक्षा की मुख्य धारा से फिर जुड़ेंगी पढ़ाई छोड़ने वाली बच्चियां, यह समिति करेगी इस दिशा में काम

अयोध्या : शिक्षा की मुख्य धारा से फिर जुड़ेंगी पढ़ाई छोड़ने वाली बच्चियां, यह समिति करेगी इस दिशा में काम

अयोध्या, अमृत विचार। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। ऐसी छात्राओं को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए गर्ल्स एजुकेशन मोटिवेशर्स समितियों का गठन किया गया है। इस मिशन में खंड शिक्षा क्षेत्रों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी समितियों के साथ …

अयोध्या, अमृत विचार। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। ऐसी छात्राओं को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए गर्ल्स एजुकेशन मोटिवेशर्स समितियों का गठन किया गया है। इस मिशन में खंड शिक्षा क्षेत्रों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी समितियों के साथ साथ समन्वय स्थापित करेगें।

खास यह है कि समिति में सभी महिला सदस्य हैं, जो ऐसी छात्राओं और उनके अभिभावकों दोबारा शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया शिक्षा सत्र 2020-21 में 44 एवं वर्तमान शिक्षा सत्र में 101 छात्राएं चिन्हित की गई हैं, जिन्होंने विभिन्न कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं की है। ऐसी छात्राओं को समितियां प्रेरित करते हुए विद्यालय में दाखिला करायेगीं। जिससे वह आगे की शिक्षा ले सकें।

गठित दस समितियों में प्रत्येक समिति में पांच महिला सदस्यों को रखा गया है। इन समितियों को बीच में पढ़ाई रोकने वालीं छात्राओं के नाम पते की सूची उपलब्ध करा दी गई है। समिति के सदस्य उनके अभिभावकों को भी बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर समझाएंगी और बेटी को स्कूल में दाखिला के लिए प्रेरित करेंगी।

यह भी पढ़ें –कानपुर: 247 करोड़ की लागत से बनेगा शुक्लागंज पुल, नाबार्ड देगा पैसा