सुल्तानपुर : पढ़ाते समय बेहोश होकर गिरा शिक्षक, अस्पताल में तोड़ा दम

सुल्तानपुर : पढ़ाते समय बेहोश होकर गिरा शिक्षक, अस्पताल में तोड़ा दम

सुलतानपुर , अमृत विचार। थाना क्षेत्र बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय चकमूसी में कार्यरत सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता (32) की विद्यालय में पढ़ाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। वो चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें साथी शिक्षक व ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सहायक …

सुलतानपुर , अमृत विचार। थाना क्षेत्र बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय चकमूसी में कार्यरत सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता (32) की विद्यालय में पढ़ाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। वो चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें साथी शिक्षक व ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता मूल रूप से पूरे जमादार दौनों थाना बल्दीराय के निवासी थे। वे सुबह सुबह आठ बजे प्रतिदिन की भांति विद्यालय में पढ़ाने गए थे।अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। उनकी नियुक्ति 2016 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शिक्षक के असामयिक मौत पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव, रामाधर यादव, राज बख्स मौर्य, संदीप पांडेय,मोहम्मद समीम, प्रधानाध्यापक रतनपति, सहायक अध्यापक राजेश यादव,राजकुमार आदि अध्यापकों ने शोक प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें –बदायूं: हाइवे पर हुए अलग-अलग हादसे, सात कांवड़िए घायल

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी