बरेली: कुंभ एक्सप्रेस में बिगड़ी यात्री की तबियत, इलाज के बाद ट्रेन रवाना

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस में एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद बरेली जंक्शन पर उसका इलाज दिया गया। दरअसल 39 वर्षीय पुरम नाम का यात्री पटना से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन संख्या 12369 में सवार हुए थे। उनका आरक्षण बी-3 कोच की 45 नंबर बर्थ …
बरेली, अमृत विचार। सोमवार को हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस में एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद बरेली जंक्शन पर उसका इलाज दिया गया। दरअसल 39 वर्षीय पुरम नाम का यात्री पटना से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन संख्या 12369 में सवार हुए थे। उनका आरक्षण बी-3 कोच की 45 नंबर बर्थ पर था। सोमवार को अचानक उनकी लूज मोशन और भयंकर पेट में दर्द होने लगा। जिसकी जानकारी उनके परिजनों ने टीटीई को दी।
ट्रेन लखनऊ से निकल चुकी थी अगला स्टॉपेज बरेली जंक्शन था लिहाजा कंट्रोल रूम से जंक्शन को सूचना दी गई। डाक्टरों की टीम अलर्ट हो गई। अपने निर्धारित समय से ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंची तो यात्री को इलाज दिया गया। साथ ही दवा देकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
ये भी पढ़ें – बरेली: सावन के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बोल बम के जयकारों से शिवमय हुई नाथ नगरी