उन्नाव : आशा हॉस्पिटल में खुली ब्लड बैंक यूनिट, विधायक ने किया शुभारम्भ

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के हॉस्पिटल में आज यूनाइटेड ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने रक्तदान जीवनदान की महत्ता को बताया और रक्तदान को जन जागरूकता अभियान की तरह चलाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर …
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के हॉस्पिटल में आज यूनाइटेड ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने रक्तदान जीवनदान की महत्ता को बताया और रक्तदान को जन जागरूकता अभियान की तरह चलाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों जिनमें रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव, सिटी आमिर अकैडमी,, एयर नेचर फाउंडेशन , सावरी फाउंडेशन डॉ बीके सिंह , शुक्ला अमर , जी एस भदौरिया, विपुल चौहान, राजू भारती,आनंद मिश्रा राजीव कुमार निगम आदि लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिवस के उपलब्ध में रक्तदान में भी भाग लिया। सभी रक्त दाताओं का सम्मान संस्थान की डॉ वत्सला परिहार ने प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण करके किया।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : बिना डीएल राजधानी में नहीं चला सकेंगे ई रिक्शा, परिवहन विभाग ने जारी किये निर्देश