Video: ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हुआ पुराना, BJP मंत्री ने दिया नया नारा, कहा- ‘मोदी है तो जिंदा हो’

Video: ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हुआ पुराना, BJP मंत्री ने दिया नया नारा, कहा- ‘मोदी है तो जिंदा हो’

पटना। बीजेपी की ओर से अब ‘मोदी है तो मुमकिन है का नारा बदल दिया गया है। दरअसल, ये ताजा नारा बिहार के बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय ने दिया है। रामसूरत राय बिहार सरकार में राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। उन्‍होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा …

पटना। बीजेपी की ओर से अब ‘मोदी है तो मुमकिन है का नारा बदल दिया गया है। दरअसल, ये ताजा नारा बिहार के बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय ने दिया है। रामसूरत राय बिहार सरकार में राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। उन्‍होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं। रामसूरत राय मुजफ्फरपुर के औराई में विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में बोल रहे थे।

बीजेपी कोटे से राजस्व मंत्री सह औराई विधानसभा से बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने संबोधित करते हुए लोगों को बिहार में कोरोना काल की याद दिलाई। उन्‍होंने कहा कि आपको याद होगा कोरोना काल। इस दौरान सभी देशों का बुरा हाल था। बगल में पाकिस्तान का भी हालत टीवी मीडिया के माध्यम से आप सभी ने देखा होगा। यहां भी जितने लोग हैं उनके दोस्‍त, रिश्तेदार में कहीं न कहीं कोई न कोई मौत कोरोना से जरूरी हुई है। उन्‍होंन कहा कि मेरे घर में भी कोरोना से रिश्‍तेदार की मौत हुई। इस दौरान हमारे देश के पीएम मोदी जी सभी को मुफ्त में टीकाकरण कराया।

रामसूरत राय ने सरकार के विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अगर आज मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो शायद कोई जिंदा नहीं होता। प्रधानमंत्री और सरकार की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार विकास का काम कर रही है। कोरोना के कारण विकास प्रभावित हुआ है।

औराई में आयोजित दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को हैदराबाद से आए बीजेपी के एससी, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस कुमार भी थे। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, सीताराम रवि, कपिल कुमार और संजीव कुमार के साथ औराई के सभी मंडलों के संबंधित मोर्चा और कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। इस दौरान एक आमसभा कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।

ये भी पढ़ें : संजय राउत की वाणी और लेखनी दोनों डंक मारती, इसलिए BJP परेशान : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत