मथुरा: SSP कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप

मथुरा: SSP कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप

मथुरा, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब गृहक्लेश से तंग महिला एसएसपी आफिस आत्महत्या के उद्देश्य से पहुंच गईं। महिला ने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला, वह आग लगाती इससे पहले ही कार्यालय के बाहर खडे पुलिस कर्मी उसकी मंशा को समझ गए और …

मथुरा, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब गृहक्लेश से तंग महिला एसएसपी आफिस आत्महत्या के उद्देश्य से पहुंच गईं। महिला ने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला, वह आग लगाती इससे पहले ही कार्यालय के बाहर खडे पुलिस कर्मी उसकी मंशा को समझ गए और उन्होंने महिला को पकडकर उसे आत्मदाह के प्रयास को असफल कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ कर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीडित महिला के अनुसार उसका पति प्रताड़ित करता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
मथुरा के ट्रेनी आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जनपद मथुरा के बलदेव क्षेत्र की रहने वाली डोली नामक महिला आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आई थी और उनके द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया गया।

कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया और समझा-बुझाकर शांत कराया पूछताछ में पता चला है कि महिला को उसके पति और ससुराल जनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, उनके द्वारा महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है, इसलिए महिला आत्महत्या करना चाहती है .संबंधित थाने के एसएचओ को बुलाकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं, महिला खुद ही प्रताड़ित है महिला द्वारा किए गए कार्य के लिए उसे कोई दंड नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मथुरा में मंत्री के समक्ष खुल गई भ्रष्टाचार की पोल, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत 
सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने घर में लगाया फंदा, बेटे ने दरवाजा तोड़कर मां को बचाया