कानपुर: पॉलीटेक्निक छात्रों को करनी होगी तीन Internship, मार्कशीट में जुड़ेंगे नंबर, शासन को भेजा प्रस्ताव

कानपुर। पॉलीटेक्निक छात्रों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत और दक्ष बनाने की तैयारी है। प्रदेश भर के संस्थानों में नई इंटर्नशिप पॉलिसी को लागू किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को तीन वर्ष में तीन तरह की इंटर्नशिप करनी होगी। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय और शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्रारूप बनाकर …
कानपुर। पॉलीटेक्निक छात्रों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत और दक्ष बनाने की तैयारी है। प्रदेश भर के संस्थानों में नई इंटर्नशिप पॉलिसी को लागू किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को तीन वर्ष में तीन तरह की इंटर्नशिप करनी होगी। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय और शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्रारूप बनाकर शासन को भेज दिया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यह नीति इसी नए सत्र से ही लागू हो जाएगी। इंटर्नशिप के नंबर छात्रों की मार्कशीट में जुड़ेंगे।
नई शिक्षा नीति में तकनीकी संस्थानों के छात्रों को पढ़ाई के साथ ही कंपनियों, औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया गया है। इससे छात्रों को नौकरी और रोजगार में किसी तरह की समस्या न आए। शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि इंटर्नशिप पॉलिसी को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। छात्रों को कार्यशाला में कार्य करने के साथ ही कंपनी बनाने और उद्योगों में कार्य की जानकारी दी जाएगी। यह सभी छात्रों के लिए जरूरी रहेगा। इस कार्य में संस्थान की फैकल्टी मदद करेगी।
दूसरे सेमेस्टर से चालू होगी इंटर्नशिप
छात्रों को दूसरे सेमेस्टर के बाद गर्मियों की छुट्टियों में तीन से चार हफ्ते की पहली इंटर्नशिप करनी होगी, इसका क्रेडिट स्कोर 3-4 रहेगा। चौथे सेमेस्टर के बाद गर्मियों की छुट्टियों में दूसरी इंटर्नशिप होगी। यह चार से छह हफ्ते की रहेगी। क्रेडिट स्कोर 4-6 रखा गया है। पांचवें सेमेस्टर के बाद पांचवीं इंटर्नशिप लागू की गई है। यह तीन से चार हफ्ते की होगी, इसका क्रेडिट स्कोर 3-4 है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जाली मार्कशीट बनाने वाला ठग किशोरी को बंधक बना वर्षो से कर रहा था हैवानियत