किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के टीजर को देख फैंस ने बजाई सीटियां, वीडियो हुआ वायरल

मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने 30 सालों का सफर पूरा किया है। किंग खान ने इन 30 सालों के लंबे सफर में अपनी खास पहचान और अपना एक अलग मुकाम बनाया है। किंग खान की फैन फॉलोइंग की तादाद भी काफी ज्यादा है। बता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘एक …
मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने 30 सालों का सफर पूरा किया है। किंग खान ने इन 30 सालों के लंबे सफर में अपनी खास पहचान और अपना एक अलग मुकाम बनाया है। किंग खान की फैन फॉलोइंग की तादाद भी काफी ज्यादा है।
बता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘एक विलने रिटर्न्स’ के दौरान थिएटर में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर दिखाया गया, जिसे देखकर फैन्स फिल्म को देखने के लिए बैताव हो रहे है। टीजर देख किंग खान की फैन फॉलोइंग ने थिएटर में धमाल मचा दिया।
Malegaon Mohan Theater Jawan Teaser With #EkVillainReturns ,
audience REACTION ???#Jawan #Atlee @Atlee_dir @NayantharaU #Nayanthara #ShahRukhKhan #ThalapathyVijay? #VijaySethupathi @iamsrkclub @RedChilliesEnt https://t.co/lui7gWdEk7 https://t.co/wRlz69lYdb pic.twitter.com/vhqC70FKLN— @iamVicky (@iamVick24696860) July 30, 2022
शाहरुख खान की फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री के साथ करते हैं। ‘एक विलने रिटर्न्स’ की फिल्म के ब्रेक में फिल्म ‘जवान’ के टीजर को सिनेमाघर में दिखाया गया जिस पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया। जिसका वीडियों में जमकर ट्विटर पर वायरल हो रहा हैं।
फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की स्क्रीनिंग से पहले थिएटर में किंग खान की जवान का टीजर दिखाया जा रहा है। फैन्स जवान के टीजर को देखकर जमकर सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के मोहन सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है।
जानें कब रिलीज होगी फिल्म जवान
शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म जवान अगली साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। किंग खान के साथ फिल्म जवान में आपको साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में दिखाई देंगी।
पढ़ें-शाहरुख खान की ‘जवान’ में कैमियो करेंगे थलपति विजय! जून में रिलीज होगी फिल्म