श्रीलंका में बनेगी सर्वदलीय सरकार! राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सभी पार्टियों को राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए किया आमंत्रित

श्रीलंका में बनेगी सर्वदलीय सरकार! राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सभी पार्टियों को राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए किया आमंत्रित

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें सर्वदलीय राष्ट्रीय सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि दिवालिया हो चुके देश को उसके अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से उबारा जा सके। विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘सरकार देश के समक्ष आज मौजूद आर्थिक …

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें सर्वदलीय राष्ट्रीय सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि दिवालिया हो चुके देश को उसके अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से उबारा जा सके। विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘सरकार देश के समक्ष आज मौजूद आर्थिक संकट के कारण पैदा हुई राजनीतिक एवं सामाजिक अशांति के बाद सामान्य स्थिति धीरे-धीरे बहाल करने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी के तहत व्यवस्थित आर्थिक कार्यक्रम लागू करने के लिए आवश्यक शुरुआती योजनाएं बनाई जा रही हैं और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए प्रारंभिक कदम भी उठाए जा रहे हैं।’’ विक्रमसिंघे ने कहा कि यह कार्यक्रम संसद में शामिल सभी राजनीतिक दलों, विशेषज्ञ समूहों और नागरिक समाज की भागीदारी से ही लागू किए जा सकते हैं। उन्होंने संविधान के 19वें संशोधन को फिर से पेश करने के लिए दलों के साथ संवाद शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।

वर्ष 2015 में पारित किए गए 19ए में संसद को कार्यकारी राष्ट्रपति से सशक्त बनाकर राष्ट्रपति की शक्तियों को कम किया गया था। विक्रमसिंघे 2015 में लाये गए इस 19वें संशोधन के मुख्य प्रायोजक थे, लेकिन नवंबर 2019 में गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। श्रीलंकाई सांसदों ने 20 जुलाई को विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया।

ये भी पढ़ें :- रूस-चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच एशिया और अफ्रीका की यात्रा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

ताजा समाचार

किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 रुपये लाख का जुर्माना, GT के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण मिली सजा
Bareilly: ईद पर सेफ्टी फर्स्ट ! शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2500 पुलिस वालों के सर
मन की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारे त्योहार देश की विविधता में एकता को दर्शाते हैं