अयोध्या: सरयू नदी में स्नान करते समय डूबा नाबालिग कांवरिया, तलाश में जुटे गोताखोर

गोसाईगंज/अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के दिलासीगंज के पास सरयू नदी के वशिष्ठ घाट पर स्नान करने के दौरान एक नाबालिग कांवड़िया डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। गोताखोरों के साथ स्टीमर से लापता की सुबह से तलाश जारी है। एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी हुई है। शुक्रवार को …
गोसाईगंज/अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के दिलासीगंज के पास सरयू नदी के वशिष्ठ घाट पर स्नान करने के दौरान एक नाबालिग कांवड़िया डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। गोताखोरों के साथ स्टीमर से लापता की सुबह से तलाश जारी है। एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी हुई है।
शुक्रवार को अंबेडकरनगर के थाना बसखारी के बेलवरिया निवासी आयूष दूबे (16) पुत्र प्रमोद कुमार अपने छह साथियों अम्बुज, विक्की, अवधेश, अंकित आदि के साथ शंकर जी के अभिषेक के लिए अयोध्या से सरयू जल लेने गया हुआ था। शाम को लौटने लगा। पूरी रात चलने के बाद सुबह छह बजे सभी दिलासीगंज के वशिष्ठ मुनि आश्रम पर पहुंचे और शौच आदि से निपटने के बाद स्नान करने के लिए सरयू नदी में उतरे।
इस दौरान आयूष को तेज धारा ने अपनी आगोश में ले लिया। उसे डूबता देख साथी कांवड़ियों ने गुहार लगाना शुरू कर दिया। जब तक लोग दौड़ते तब तक डूब गया था। कोतवाली पुलिस के साथ एसडीएम सदर आरके शुक्ल, सीओ सदर एसके गौतम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।
आयूष के साथियों का आरोप है कि जिस समय हम नदी में स्नान कर रहे थे उस समय तहसील, विकासखण्ड व कोई भी प्रशासनिक अमला वहां मौजूद नहीं था और ना ही कोई बैरिकेडिंग की गई थी। हम लोग चार कदम ही पानी में गए थ। आयूष आगे था, वह कुछ समझ नहीं पाया और पानी में डूब गया। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आयूष की तलाश में इलाकाई पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: खतरे के निशान से महज एक सेमी दूर है सरयू नदी, मंडराया बाढ़ का खतरा