रुद्रपुर: मुक्त विवि के प्राध्यापक द्वारा अशोभनीय टिप्पणी पर भड़का थारु समाज

रुद्रपुर: मुक्त विवि के प्राध्यापक द्वारा अशोभनीय टिप्पणी पर भड़का थारु समाज

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्राध्यापक पर लिखित पुस्तक के माध्यम से थारु समाज पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए थारु समुदाय भड़क गया। इसके बाद राणा थारु परिषद के बैनर तले थारु समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्राध्यापक के विरुद्ध …

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्राध्यापक पर लिखित पुस्तक के माध्यम से थारु समाज पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए थारु समुदाय भड़क गया। इसके बाद राणा थारु परिषद के बैनर तले थारु समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने और पुस्तक को पाठयक्रम से हटाने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांग पर गौर नहीं किया, तो जिले भर का थारु समाज उग्र आंदोलन करेगा।

शुक्रवार को राणा थारु परिषद अध्यक्ष दान सिंह राणा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी में तैनात प्राध्यापक एवं निदेशक सामाजिक विज्ञान द्वारा उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास नामक एक पुस्तक लिखी है।

जिसके समाज का वर्णन कुछ लोगों के मत के आधार पर किया गया है। आरोप था कि लिखित पुस्तक में समाज के विरुद्ध अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इस मौके पर उपाध्यक्ष चरण सिंह राणा, महामंत्री दिनेश राणा, कोषाध्यक्ष रामकिशन राणा,रोहित राणा, रमेश राणा,जयकिशन राणा,लक्ष्मण राणा,रामभरोसे राणा,पुष्पेंद्र राणा,लीलावती राणा,भगवंती राणा,मुलिया राणा,भुवन राणा,अर्जुन राणा आदि मौजूद थे।