गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना हुआ महंगा, जमीनों के सर्किल रेट में हुई 22 फीसदी की बढ़ोतरी

गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना हुआ महंगा, जमीनों के सर्किल रेट में हुई 22 फीसदी की बढ़ोतरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद की बड़ी खबर आई सामने अब यहां संपत्ति खरीदना लोगो को पड़ेगा महंगा। बता दें कि छह साल बाद गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट आठ से 22 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। जिसको लेकर स्टांप विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है और कॉलोनियों में जमीनों के बढ़े सर्किल रेट की …

गाजियाबाद। गाजियाबाद की बड़ी खबर आई सामने अब यहां संपत्ति खरीदना लोगो को पड़ेगा महंगा। बता दें कि छह साल बाद गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट आठ से 22 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। जिसको लेकर स्टांप विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है और कॉलोनियों में जमीनों के बढ़े सर्किल रेट की सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि गुरुवार को इस सूची को कलक्ट्रेट और सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लागू कर दिया गया है। इस सूची पर एक सप्ताह तक आपत्तियां मांगी गई हैं जिसके बाद मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएंगा और नई दरों को लागू कर दिया जाएगा।

जानें कब से नए रेट पर होगी रजिस्ट्री

बता दें कि जो रेट बढ़ाये गए अब उसी रेट पर आठ अगस्त से संपत्तियों की रजिस्ट्री होगी। मामले को लेकर एडीएम वित्त और राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी तहसीलों में संपत्तियों का सिलसिलेवार सर्वें करवाया गया था। नई सर्किल को लेकर सभी सब रजिस्ट्रार के माध्यम से ही सूची तैयार की गई है। जिसको लेकर एसडीएम वित्त ने कहा नई सर्किल के रेट में जमीन, मकान, दुकान पर स्टांप मूल्य का निर्धारण बाजार भाव के आधार पर किया गया है।

छह साल बाद बढ़ा सर्किल रेट

बता दें कि जमीनों को लेकर छह साल में तेजी से विकास हुआ है। NH9 चौड़ीकरण, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण, दिल्ली-मेरठ रोड पर रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। रैपिड ट्रेन का निर्माण की वजह से दिल्ली-मेरठ हाईवे के किनारे जमीन मंहगी हुई है। बता दें कि जमीनों की कीमतो को लेकर इससे पहले 2016 में सर्किल रेट में बदलाव किया गया था।

जानें सबसे ज्यादा रेट कहा का है

बता दें अभी शहर में सबसे ज्यादा सर्किल रेट कौशांबी का है। इस समय कौशांबी में 99,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक सर्किल रेट है। वहीं दिल्ली और एनएच से सटी कॉलोनियों में सर्किल रेट 73,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है।

पढ़ें-सेंसेक्स में 1100 अंकों का उछाल, निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

ताजा समाचार

मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’