बापू और पटेल की धरती गुजरात पर जहरीली शराब त्रासदी चिंता का विषय है: राहुल गांधी

बापू और पटेल की धरती गुजरात पर जहरीली शराब त्रासदी चिंता का विषय है: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात सरकार पर जहरीली शराब त्रासदी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि राष्ट्रपिता बापू और सरदार पटेल की धरती में ऐसा हो रहा है। गांधी ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस घटना के पीछे …

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात सरकार पर जहरीली शराब त्रासदी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि राष्ट्रपिता बापू और सरदार पटेल की धरती में ऐसा हो रहा है। गांधी ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस घटना के पीछे के लोगों काे बचाने का आरोप लगाया है। गांधी ने ट्वीट किया, “ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ ड्राई स्टेट’ गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है।” राज्य में जहरील शराब पीने से मरने वालों की संख्या 42 हो गयी है और करीब 95 लोग भावनगर, बोटाड और अहमदाबाद में अभी भी अस्तपाल में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि बोटाड और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत लगभग 20 दोषियों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की और उनमें से कम से कम 15 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुजरात में जहरीली शराब की घटना का खुलासा सोमवार सुबह उस समय हुआ जब बोटाड के रोजिड और उसके आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों के जहरीली शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगडने पर बरवाला क्षेत्र और बोटाड के कस्बों के सरकारी अस्पतालों में उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़ें-गुजरात को प्रधानमंत्री की सौगात, भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का करेंगे उद्घाटन

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री