कानपुर : 34.89 लाख मतदाताओं के नाम आधार से होंगे लिंक, डोर-टू-डोर भरवाए जायेंगे फॉर्म

कानपुर : 34.89 लाख मतदाताओं के नाम आधार से होंगे लिंक, डोर-टू-डोर भरवाए जायेंगे फॉर्म

कानपुर, अमृत विचार। मतदाताओं का नाम आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। बूथ लेवल अफसर घर- घर जाकर मतदाताओं से फार्म भरवाएंगे। हालांकि नाम को आधार से लिंक कराने के लिए वे किसी मतदाता को बाध्य नहीं करेंगे। कानपुर नगर जिले में 34,89,575 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से लिंक …

कानपुर, अमृत विचार। मतदाताओं का नाम आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। बूथ लेवल अफसर घर- घर जाकर मतदाताओं से फार्म भरवाएंगे। हालांकि नाम को आधार से लिंक कराने के लिए वे किसी मतदाता को बाध्य नहीं करेंगे। कानपुर नगर जिले में 34,89,575 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से लिंक करने का लक्ष्य है। निर्वाचन विभाग की ओर से इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

तमाम ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में है। नियमत: किसी मतदाता का नाम सूची में सिर्फ एक ही जगह हो सकता है। अगर एक से अधिक जगह नाम है तो उसे कटवाना होगा, लेकिन लोग ऐसा नहीं करते हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि एक से अधिक जगह पर नाम होने पर साफ्टवेयर उसे पकड़ ले। बावजूद इसके अभी एक से अधिक जगहों पर नाम होने की समस्या बनी हुई है। इसके समाधान के लिए ही अब आधार नंबर से मतदाता का नाम लिंक कराने की तैयारी की जा रही है। आयोग ने इसके लिए एक अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: ऊर्जा निगम हल्द्वानी व गौलापार को देगा नई सौगात, लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात