नैनीताल: आरजे पंकज जीना के गांव में बोल्डर्स को रोकने के लिए बनेगा प्लेटफॉर्म

नैनीताल, अमृत विचार। रेडियो जॉकी पंकज जीना के ढांगण वचनढूंगा में बोल्डर्स को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। साथ ही बोल्डर्स की जद में आने वाले परिवारों को विस्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ढांगण वचनढूंगा में बोल्डर्स को रोकने के लिए भूवैज्ञानिक ने सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट के …
नैनीताल, अमृत विचार। रेडियो जॉकी पंकज जीना के ढांगण वचनढूंगा में बोल्डर्स को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। साथ ही बोल्डर्स की जद में आने वाले परिवारों को विस्थापित किया जाएगा।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ढांगण वचनढूंगा में बोल्डर्स को रोकने के लिए भूवैज्ञानिक ने सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बोल्डर्स ढलान पर है, इन बोल्डर्स के खिसकने से भूस्खलन की जद में आने वाले परिवारों को तत्काल विस्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बोल्डर्स को रोकने के लिए आपदा न्यूनीकरण निधि से प्लेटफॉम निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बोल्डर्स को रुकने के लिए धरातल मिल सके। इसके लिए लोनिवि नैनीताल शाखा को निर्देश दिए गए हैं।