नेहा शर्मा ने ‘पहली बारिश’ के सेट से शेयर किया BTS वीडियो, Song के हीरो होंगे ये एक्टर

नेहा शर्मा ने ‘पहली बारिश’ के सेट से शेयर किया BTS वीडियो, Song के हीरो होंगे ये एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने रोमांटिंग गाना ‘पहली बारिश’ के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा शर्मा और आयुष शर्मा का नया रोमांटिक गान पहली पहली बारिश हाल ही में रिलीज हुआ है।   View this post on Instagram   A post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial) पहली …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने रोमांटिंग गाना ‘पहली बारिश’ के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा शर्मा और आयुष शर्मा का नया रोमांटिक गान पहली पहली बारिश हाल ही में रिलीज हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)

पहली बारिश गाने को यासीर देसाई और हिमानी कपूर ने गाया है और इसके लिरिक्स राणा सोतल ने लिखे हैं। इस गाने में दोनों एक्टर्स की जोड़ी कमाल की लग रही है और उनकी केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। दोनों बारिश में भींगते हुए एकदूसरे को अपनी दिल की बात कहते दिख रहे हैं।

एक्ट्रेस ने इस बीच पहली बारिश के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है। नेहा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मुस्कुराना बंद नहीं कर सकता, हमारा गाना #पहलीबारिश के लिए आप हमें जो प्यार दे रहे हैं उसके लिए धन्यवाद’।

पढ़ें-‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन में नजर आएंगी आमिर-करीना की जोड़ी, फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे स्टार्स