पटना टेरर मॉड्यूल: मोतिहारी, दरभंगा समेत बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी, नुरुद्दीन जंगी के परिवार से पूछताछ

पटना। एनआईए की टीम फुलवारी शरीफ टेरर मामले में बिहार के कई जिलों में छापेमारी करने पहुंची है। मोतिहारी, दरभंगा, नालंदा समेत और कुछ जिलों में छापेमारी की सूचना है। वहीं पटना के फुलवारी शरीफ में भी रेड हो रही है। बता दें आज सुबह एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंचीं। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा …
पटना। एनआईए की टीम फुलवारी शरीफ टेरर मामले में बिहार के कई जिलों में छापेमारी करने पहुंची है। मोतिहारी, दरभंगा, नालंदा समेत और कुछ जिलों में छापेमारी की सूचना है। वहीं पटना के फुलवारी शरीफ में भी रेड हो रही है। बता दें आज सुबह एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंचीं। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले वकील नुरुद्दीन जंगी घर छापेमारी की गई है।
वहीं दरभंगा में एनआईए की एक टीम किराए के मकान में रह रहे नुरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। तो वहीं दूसरी टीम जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एनआईए की टीम मास्टर ट्रेनर रियाज मारूफ के गांव कुआंवा पहुंची है और टीम रियाज के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर की तालाशी ले रही है।
इसके अलावा एनआईए की एक टीम बिहार के नालंदा पहुंची है। सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर और बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिन ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है ये सभी एसडीपीआई से जुड़े लोगों के हैं।
एनआईए की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है। महुआ टोला के मो. फैज, कटरा पर के असगर शमीम, गढ़ पर के एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष लाल बाबू के घर पर यह छापेमारी चल रही है। वहीं पटना में फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला रईस कॉलोनी स्थित सिमी के सदस्य रहे अतहर परवेज के घर एनआईए छापेमारी कर रही है। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे एनआईए की टीम पहुंची। इस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को आसपास के इलाके में लगाया गया है। वहां अभी किसी को जाने की अनुमति नहीं है।
बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मामले में लगातार छापेमारी और पूछताछ की जा रही है। अतहर परवेज, रिटायर्ड सब इंसपेक्टर जलालुद्दीन खान, अरमान मलिक, एडवोकेट नुरुद्दीन जेल में बंद है। इन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है। बता दें पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। अतहर परवेज के आतंकी नेटवर्क में देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने के आरोपों के बारे में पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद इस मामले को अब एनआईए को सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन