आजमगढ़ जेल का डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण, मोबाइल फोन, चार्जर समेत मादक पदार्थ हुआ बरामद

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला जेल में जब प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये। दरसअल बीते मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जब अचानक जिला जेल में छापेमारी हुई तो जिले से 12 मोबाइल फोन, कई चार्जर के साथ ही गांजा तक बरामद हुआ है। डीएम …
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला जेल में जब प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये। दरसअल बीते मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जब अचानक जिला जेल में छापेमारी हुई तो जिले से 12 मोबाइल फोन, कई चार्जर के साथ ही गांजा तक बरामद हुआ है।
डीएम के मुताबिक कुछ और भी आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। डीएम के साथ शाम करीब चार बजे पहुंची टीम ने जेल के अंदर एक-एक बैरक की तलाशी ली। इस दौरान 12 मोबाइल फोन, 97 गांजे की पुड़िया मिलने के बाद अधिकारी भी चौंक गए।
डीएम विशाल भारद्वाज ने छापेमारी के बाद बताया कि जिला प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर और 97 गांजे की पुड़िया के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, सबकुछ मिला OK