बहराइच : एबीवीपी ने डीआईओएस कार्यालय में दिया धरना, उठाई यह बड़ी मांग

बहराइच : एबीवीपी ने डीआईओएस कार्यालय में दिया धरना, उठाई यह बड़ी मांग

बहराइच, अमृत विचार। शहर के गेंदघर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने ने कहा कि जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही हैं। उन स्कूलों की मान्यता डीआईओएस कार्यालय रद्द करे। प्रदर्शन के बाद परिषद् ने …

बहराइच, अमृत विचार। शहर के गेंदघर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने ने कहा कि जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही हैं। उन स्कूलों की मान्यता डीआईओएस कार्यालय रद्द करे। प्रदर्शन के बाद परिषद् ने तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को नगर मंत्री मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने शैक्षिक समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अभाविप के जिला सहसंयोजक सार्थक ने कहा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रयोगात्मक कक्षाएं संचालित नहीं होती है। ऐसे में जिन विद्यालयों में प्रयोगात्मक सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनकी मान्यता रद्द होनी चाहिए। विज्ञान वर्ग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सप्ताह में तीन दिन प्रयोगात्मक की कक्षाएं संचालित की जाएं।

अभाविप के जिला सह संयोजक अतुल मिश्रा ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेजों में स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कूलर की स्थापना की जाए। जिले में अभिभावक संघ का गठन हो जिससे कॉलेजों में मनमानी रवैया पर अंकुश लगाया जा सके। जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि जिले में अनेक कोचिंग संस्थान अवैध रूप से चल रहे हैं, जिन को तत्काल बंद किया जाए।

जनपद में अनेक बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं, अतः ऐसे सभी विद्यालयों को तत्काल रुप से बंद किया जाए। अगर ज्ञापन पर पांच दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर शिवम गौड़, विशाल सिंह, अंकित मिश्रा, प्रशांत तिवारी, आयुष्मान सिंह, यस राज सिंह, आयुष श्रीवास्तव कुलदीप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –हरदोई: किशोरी को बहला-फुसलाकर युवक ने बाग में किया दुष्कर्म, केस दर्ज