रामपुर: मदरसा बोर्ड परिषद के सेकेंड्री का 76.95 और सीनियर सेकेंड्री का 96.41 प्रतिशत रहा रिजल्ट
रामपुर, अमृत विचार। मदरसा बोर्ड परिषद के सेकेंड्री (कामिल) का रिजल्ट 76.95 और सीनियर सेकेंड्री (फाजिल) का परीक्षा परिणाम 96.41 प्रतिशत रहा है। मदरसा बोर्ड की साइट स्लो चलने से रिजल्ट खुलने में दिक्कत आ रही है। पूरे दिन मदरसों का स्टॉफ वेब साइट पर रिजल्ट खोलने के लिए जूझता रहा। बच्चे भी रिजल्ट देखने …
रामपुर, अमृत विचार। मदरसा बोर्ड परिषद के सेकेंड्री (कामिल) का रिजल्ट 76.95 और सीनियर सेकेंड्री (फाजिल) का परीक्षा परिणाम 96.41 प्रतिशत रहा है। मदरसा बोर्ड की साइट स्लो चलने से रिजल्ट खुलने में दिक्कत आ रही है। पूरे दिन मदरसों का स्टॉफ वेब साइट पर रिजल्ट खोलने के लिए जूझता रहा। बच्चे भी रिजल्ट देखने के लिए मदरसों के चक्कर लगाते रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जीशान मलिक ने बताया कि वेब साइट बहुत स्लो चलने के कारण मदरसा बोर्ड परिषद का पूरा रिजल्ट नहीं खुल पा रहा है।
- मदरसा बोर्ड की साइट स्लो चलने से रिजल्ट खुलने में दिक्कत
- पूरे दिन मदरसों का स्टॉफ वेब साइट पर रिजल्ट खोलने के लिए होता रहा हलकान
- बच्चे रिजल्ट देखने के लिए लगाते रहे मदरसों के चक्कर
उ.प्र. मदरसा बोर्ड परिषद ने मंगलवार की शाम तीन बजे तक वेब साइट पर रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया था। लेकिन, मदरसा बोर्ड परिषद इतनी स्लो चल रही है कि बुधवार शाम तक मदरसा बोर्ड का रिजल्ट नहीं खुल सका। जबकि, पूरे दिन मदरसों का स्टॉफ रिजल्ट खोलने के लिए मशक्कत करता रहा। शहर के मिस्टन गंज स्थित मदरसा फुरकानिया में डा. शायर उल्लाह खां, मआसिर उल्लाह खां मदरसा बोर्ड परिषद की वेबसाइट खोलने के लिए जुटे रहे।
डॉ. शायर उल्लाह खां ने बताया कि मदरसा बोर्ड परिषद की वेब साइट बहुत स्लो चल रही है जिसके कारण रिजल्ट नहीं खुल पा रहे हैं। मदरसे के छात्र रिजल्ट के लिए चक्कर लगा रहे हैं। बहुत से छात्रों का रिजल्ट के लिए फोन आ रहा है। बताया कि साइट स्लो चलने के कारण रिजल्ट की स्थिति साफ नहीं हो पा रही है।
मदरसा बोर्ड परिषद की साइट के स्लो चलने के कारण मदरसों का रिजल्ट खुलने में दिक्कत आ रही है। रामपुर जनपद में मदरसा बोर्ड परिषद के सेकेंड्री (कामिल) का रिजल्ट 76.95 प्रतिशत जबकि, सीनियर सेकेंड्री (फाजिल) का रिजल्ट 96.41 प्रतिशत रहा है।– मोहम्मद जीशान मलिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें:- बरेली: बंदरों का बढ़ता आतंक, दर्जन भर लोगों को किया घायल, एक की हालत गंभीर