बहराइच: कमरे में सड़ रहा था फंदे से लटका युवक, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने निकाला शव

बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर के पहुंचकट्टा गांव निवासी युवक का शव कमरे में फंदे से लटका सड़ रहा था। बदबू आने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शव चार से …
बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर के पहुंचकट्टा गांव निवासी युवक का शव कमरे में फंदे से लटका सड़ रहा था। बदबू आने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर के मजरा पहुंचकट्टा निवासी देवतादीन व उनका लड़का नागेंद्र कुमार एक साथ दोनों लोग घर में रहते थे। देवतादीन गांव के बाहर मिंटू दुबे के दूध की डेयरी पर काम करते थे और कभी कभार अपने घर आते थे। बुधवार को दिन में करीब 10:00 बजे वह गांव में अपने मकान पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद पाया।
आवाज लगाने के बाद दरवाजा न खुलने पर झांकने का प्रयास किया तो भीषण बदबू आ रही थी, इसी बीच गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए और बदबू आने पर लोगों ने थाने पर फोन कर सूचना दी। इंस्पेक्टर श्याम देव चौधरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि नागेंद्र कुमार उम्र करीब 20 वर्ष फांसी के फंदे से लटका हुआ है, और युवक की लाश सड़ गई थी। पुलिस का अनुमान है कि लगभग 4 से 5 दिन पहले फांसी लगाई होगी।
पुलिस ने लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इंस्पेक्टर रामदेव चौधरी ने बताया कि मृत युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
पढ़ें-मुरादाबाद : पत्नी से विवाद के बाद फंदे से लटका युवक, मौत