मुरादाबाद : पूर्व एसडीएम बिलारी के मामले में सुनवाई टली

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी के पूर्व एसडीएम के खिलाफ अदालत में दर्ज परिवाद में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायिक अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण अब इस मामले में आठ अगस्त को सुनवाई होगी। बिलारी के श्योडारा हाउस निवासी फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद ने सीजेएम कोर्ट में पूर्व एसडीएम घनश्याम वर्मा के खिलाफ परिवाद …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी के पूर्व एसडीएम के खिलाफ अदालत में दर्ज परिवाद में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायिक अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण अब इस मामले में आठ अगस्त को सुनवाई होगी।
बिलारी के श्योडारा हाउस निवासी फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद ने सीजेएम कोर्ट में पूर्व एसडीएम घनश्याम वर्मा के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। इसमें कहा गया था कि बिलारी के पूर्व एसडीएम घनश्याम वर्मा ने अपने निजी प्रयोग के लिए फर्नीचर खरीदा था। पैसे मांगने पर एसडीएम ने उसके घर पर बुलडोजर चलावा दिया था। मामला कमिश्नर तक भी पहुंचा था। तब उन्होंने एसडीएम घनश्याम वर्मा को बिलारी से हटा दिया था।
मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी थी। वादी के अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि न्यायिक अधिकारी के नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में वादी के बयान दर्ज करने के लिए आठ अगस्त की तिथि तय की गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पिता की टूटी सांस तो तलाक देकर पति ने तोड़ा रिश्ता