लखनऊ : भाजपा नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ : भाजपा नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ, अमृत विचार । भाजपा महानगर समिति के पिछड़ा वर्ग इकाई के नेता राजेश विश्वकर्मा को फोन करके अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। राजेश विश्वकर्मा ने चिनहट कोतवाली में नामजद लिखित शिकायत दी है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए चिनहट कोतवाली …

लखनऊ, अमृत विचार । भाजपा महानगर समिति के पिछड़ा वर्ग इकाई के नेता राजेश विश्वकर्मा को फोन करके अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। राजेश विश्वकर्मा ने चिनहट कोतवाली में नामजद लिखित शिकायत दी है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए चिनहट कोतवाली प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा नेता राजेश विश्वकर्मा ने लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि मंगलवार को दिनेश कुमार मिश्रा उर्फ डीके ने फोन करके उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। हालांकि किसी भी प्रकार की रंगदारी नहीं मांगी गई है। धमकी देने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दिनेश कुमार मिश्रा उर्फ डीके आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिनेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : वेश्यालय चलाने वाला मेघालय का भाजपा उपाध्यक्ष यूपी में गिरफ्तार

ताजा समाचार