बरेली: ट्रेन में भूख से बिलख रहे मासूम को ट्विटर से मिली मदद, तुरंत पहुंचा दूध

बरेली: ट्रेन में भूख से बिलख रहे मासूम को ट्विटर से मिली मदद, तुरंत पहुंचा दूध

बरेली, अमृत विचार। गंगा सतलज एक्सप्रेस में महिला को बच्चे के लिए दूध की जरूरत पड़ी। जो दूध लेकर चल रही थी वह खराब हो गया। एक वर्ष का मासूम दूध से बिलखने लगा इसके बाद कोच में चल रहे सहयात्री ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई तो जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर …

बरेली, अमृत विचार। गंगा सतलज एक्सप्रेस में महिला को बच्चे के लिए दूध की जरूरत पड़ी। जो दूध लेकर चल रही थी वह खराब हो गया। एक वर्ष का मासूम दूध से बिलखने लगा इसके बाद कोच में चल रहे सहयात्री ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई तो जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला को बच्चे के लिए दूध उपलब्ध कराया गया।

13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-1 की बर्थ संख्या 2 पर अंबाला कैंट जाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से महिला सवार हुई थी। ट्रेन लखनऊ से क्रास कर चुकी थी तभी महिला का एक वर्षीय बेटा भूख से बिलखने लगा। वह जो दूध साथ लेकर चली थी वो भी खराब हो गया।

तालिब शमीम नाम के महिला के सहयात्री द्वारा बच्चे का बिलखना देखा नहीं गया और उन्होंने ट्वीटर पर रेलवे से मदद मांगी। उन्होंने बताया कि उनकी सहयात्री महिला का एक वर्षीय बेटा भूख से बिलख रहा है। बच्चे का दूध खराब हो गया है लिहाजा किसी भी तरह गर्म पानी या दूध अगले किसी स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए। जिसके बाद ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचने पर दूध उपलब्ध कराया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बारिश से बिजली हुई गुल, 20 घंटे परेशानी झेलते रहे सेक्टर नौ के निवासी