बरेली: डीपीआरओ ने गायब अभिलेखों का पंचायत सचिव से मांगा जवाब, धीमी कार्य गति होने पर लगाई फटकार

बरेली, अमृत विचार। डीपीआरओ ने आज पंचायत सचिवों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने 2013 व 14 के गायब अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। आखिर यह अभिलेख कहां चले गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर अभिलेख जल्द ही नहीं मिले तो वह कार्रवाई करने को …
बरेली, अमृत विचार। डीपीआरओ ने आज पंचायत सचिवों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने 2013 व 14 के गायब अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। आखिर यह अभिलेख कहां चले गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर अभिलेख जल्द ही नहीं मिले तो वह कार्रवाई करने को मजबूर होगें। डीपीआरओ धर्मेंद कुमार ने आज विकास भवन सभागार में सभी पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन सचिवों को चेतावनी दी गई। जिनके क्षेत्र में धीमी गति से विकास कार्य किए जा रहे थे। गांव में बनने वाले अंत्येष्टी स्थलों, पंचायत भवन, ओपन जिम को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही विकास कार्य की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तेजी से कार्य कराने को कहा। इस दौरान 2013 व 2014 के अभिलेखों के बारे में चर्चा हुई। अभिलेख गायब होने पर उन्होंने जल्द से जल्द अभिलेख तलाशने की बात कही। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की बात कही।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन, वीर सपूतों को किया गया सम्मानित