Mika Singh ने स्वयंवर में आकांक्षा पुरी को चुनी अपनी दुल्हनिया, Akanksha ने कहा- मैं चाहती हूं कि मेरा दोस्त मेरा लाइफ पार्टनर बने

मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और आकांक्षा पुरी (Akaknksha Puri) एक दूसरे को करीब 13-14 साल से जानते हैं। हाल ही ये भी खबरें आई थीं कि दोंनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो उस पर आकांक्षा ने कहा था कि वो मीका से शादी नहीं करेंगी। पर …
मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और आकांक्षा पुरी (Akaknksha Puri) एक दूसरे को करीब 13-14 साल से जानते हैं। हाल ही ये भी खबरें आई थीं कि दोंनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो उस पर आकांक्षा ने कहा था कि वो मीका से शादी नहीं करेंगी।
पर ये हो सकता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए लाइफ पार्टनर की तलाश करने में मदद कर सकते है। पर मीका ने अब आकांक्षा को ही अपने लिए अपनी वोटी के रूप में चुना है। उनके स्वयंवर में आते ही आकांक्षा ने कहा था कि उनका हक है मीका पर। बता दें कि शो में वाइल्ड कार्ड के तौर से एंट्री की थी।
आकांक्षा को अब मीका ने अपनी वोटी बनाने का फैसला लिया है। पहले दोंनो कि डेट की खबरों पर आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बोला था कि लोगों ने तो मेरी और मीका कि मंगनी और शादी भी करवा दी है। पर मैं और मीका एक दूसरे के बारे में इतना सब जानते हैं कि हम डेट तो नहीं ही करेंगे। कई बार ऐसा होता है कि किसी के बारे में बहुत जान लेना भी अच्छा नहीं होता है।
बस यही वजह है कि मैं और मीका से शादी नहीं कर सकती, पर हां ये जरूर कर सकते हैं कि हम एक दूसरे कि पार्टनर तलाश करने में मदद कर दें। साथ ही में आकांक्षा ने ये तक कहा था कि उन्हें लगता है कि मीका भी उनसे शादी नहीं करना चाहेंगे।
लेकिन आकांक्षा जब शो में आई तो उन्होंने कहा कि वो और मीका एक दूसरे को 13-14 सालों से जानते हैं और हम दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अब मैं ये चाहती हूं कि मेरा वो अच्छा दोस्त मेरा लाइफ पार्टनर बने।
साथ ही कहा कि एक दूसरे पर हमारा हक है। इस पर मीका ने कहा था कि पहले उनको ऐसा लगा था कि आकांक्षा उनकी मदद करने आई हैं लाइफ पार्टनर के चुनाव करने में। पर आब वो खुद ही दुल्हन के रूप में आई हैं, तो काफी ज्यादा खुशी हो रही है। आकांक्षा का कहना है कि मीका उनके दोस्त थे, लेकिन अब मीका को इतनी लड़कियों के साथ देखा तो मेरा मन बदल गया।
पढ़ें-जल्द होने वाला है Mika Singh का स्वयंवर, जानें सिंगर के इस फैसले पर कैसा था दलेर मेहंदी का रिएक्शन